Breaking
ब्रेकिंग

केरल में पानी का निजीकरण नही होने देंगे :- डॉ राजेन्द्र सिंह अंतरराष्ट्रीय जलपुरुष 

0 0 4 7 8 9

केरल में पानी का निजीकरण नही होने देंगे :- डॉ राजेन्द्र सिंह अंतरराष्ट्रीय जलपुरुष 

केरल पानी परिषद

7 अक्टूबर 2024 को स्वराज विमर्श यात्रा कोच्चि, केरल में रही। यहां केरल के लोगों द्वारा एक संयुक्त पानी पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें यहां की सभी राजनैतिक पार्टियों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद मौजूद रहे। इस सम्मेलन का विषय ‘‘केरल में जल के निजीकरण को रोकना’’ था।
इस विषय पर सभी राजनैतिक पार्टी के लोगों ने एक मत होकर कहा कि, कोच्चि में पर्याप्त जल है; इसलिए जल का निजीकरण करने हेतु एडीबी से बैंक लोन लेकर स्वेज कंपनी को देना, बिल्कुल भी उचित नही है। कंपनियों को काम देने के लिए, भारत के लोगों को कर्ज में दबाना, भारत के भविष्य को सही रास्ता नहीं दिखाता। कोच्चि का पानी, उसका स्वयं का पानी है, इसे केवल पूर्ति के प्रबंधन के लिए कर्ज में डुबोना और फ्रांस की स्वेज कंपनी को पैसा पहुंचाना, बिल्कुल भी टिकाऊ या सनातन काम नहीं है।
जलपुरुष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि, पानी की कंपनियां, पानी का ऐसा सप्लाई सिस्टम बनती है, जिसके कारण अपना पानी ही बाद में इन कंपनी के नियंत्रण में चला जाता है। केरल जैसे राज्य में जहां 3 मीटर वार्षिक वर्षा होती है, वैसी जगह पर निजी कंपनियों को पानी का काम देना अपमान जनक है। केरल में स्वराज तभी कायम होगा, जब समाज स्वयं अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए सक्षम बन जाता है। यदि केरल जैसा राज्य अपना पानी खरीद कर पियेगा तो बहुत अनुचित है। पहले भी केरल की सरकारें ऐसी गलतियां कर रही थी। कन्नूर जैसी जगह पर वह डीसलीनेशन प्लांट लगा रही थी, तब मैने वहां जाकर सरकार के साथ बातचीत करके इस काम को रुकवा दिया था। जल निजीकरण रोकना इसलिए आवश्यक है क्योंकि निजीकरण करने से हमारी जल, अन्न, और जलवायु की सुरक्षा नहीं रहती। हम यदि इस संकट का समाधान निजीकरण में ढूढते है, तो वह समाधान सनातन नहीं है।
आगे जलपुरुष ने कहा कि, केरल को यदि पानीदार, इज्जतदार और समझदार बनाना है, तो केरल का जल प्रबंधन, केरल के समुदाय द्वारा विकेंद्रित रूप में किया जाना चाहिए। जब केरल का सामुदायिक विकेंद्रित जल प्रबंधन होगा, तो सबको पानी मिलेगा। लेकिन बाजारू बनाके सबको पानी पिलाना है, संभव नहीं। सब लोग पानी को खरीदकर नहीं पी सकते। इसलिए जिस प्रकार तरूण भारत संघ ने सामुदायिक विकेंद्रित प्रबंधन करके वेपानी समाज को पानीदार बनाया है; वैसा ही काम करने की जरूरत है। केरल समाज के पास पर्याप्त पानी है, लेकिन यदि हमेशा पानीदार बने रहना है तो सामुदायिक विकेंद्रित जल प्रबंधन की तरफ सब का रुझान करना जरूरी है।
जलपुरुष राजेन्द्र सिंह जी ने पेरिस का उदाहरण देते हुए बताया कि, पेरिस में 150 साल पहले जल निजीकरण शुरू हुआ था। उन शुरू के दिनों में निजीकृत जल का जो भाव था, वो अब सैकड़ों गुना बढ़ गया है। अब वहां जो सहकारी कंपनी पानी का काम कर रही है, जिनका प्रबंधन वहां के समाज के हाथ में है, वो ही प्रबंधन बहुत सस्ता है। इसलिए सामुदायिक विकेंद्रित जल प्रबंधन आवश्यक है।
केरल एक शिक्षित पानीदार राज्य है, इसे विदेशी कंपनी को पानी देना उचित नहीं है। कोच्चि को यदि पानीदार बनना है तो उसके लिए सबसे पहली पानी को समझना, सहेजना और फिर पूरे समाज को जल साक्षरता के द्वारा समझना बहुत ही आवश्यक है। इस आवश्यक काम के द्वारा ही हम सब पानीदार बन सकते हैं।
जलपुरुष जी ने अंत में कहा कि, तरुण भारत संघ अपने स्वर्णिम वर्ष में पानी पंचायत आयोजित करके जल स्वराज के काम को तेज करेगा।
इस पंचायत में सभी ने अपने-अपने बात रखते हुए जल के निजीकरण को रोकने का प्रस्ताव पारित किया और फैसला सुनाया कि, हम केरल में पानी का निजीकरण नही होने देंगे।
यहां की मीडिया ने इसे जल के निजीकरण को रोकने का शुभारंभ माना।

बातमी बद्दल आपला अभिप्राय नोंदवा

गोदावरी शुक्राचार्य

बातमी शेअर करण्यासाठी येथे क्लिक करा
0 0 4 7 8 9

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
बातमी कॉपी करणे हा कायद्याने गुन्हा आहे